रायपुर

ड्रग्स के मामले में संलिप्त 2 और आरोपी गिरफ्तार

रायपुर

ड्रग्स के मामले में संलिप्त 2 और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अम्बुजा मॉल के पास एम.डी. ड्रग्स के साथ आरोपी प्रखर मारवा, अभय कुमार मिर्चे, मोह. आवेश, प्रिया स्वर्णकार तथा नेहा भगत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 6.9

ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 90,000/- रूपये एवं एम.डी. ड्रग्स तस्करी में प्रयुक्त एम.जी. ग्लोस्टर क्रमांक सी जी 04 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 एन जे 6828 कीमती लगभग 20,00,000/- जुमला कीमती 20,90,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 575/22 धारा 21ए नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है

गिरफ्तार आरोपियों से इस एम.डी. ड्रग्स व्यवसाय में जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी मोह. आवेश द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा कुल 07 पैकेट एम.डी. ड्रग्स को बेमेतरा निवासी मनोज शुक्ला व नरेन्द्र सिंह ठाकुर के पास बिक्री किया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मनोज शुक्ला व नरेन्द्र सिंह ठाकुर की पतासाजी कर दोनों को बेमेतरा से पकड़ा गया। पूछताछ में मनोज शुक्ला एवं नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मोह. आवेश से दोनों के द्वारा कुल 07 पैकेटएम.डी. ड्रग्स क्रय किया गया था, जिसमें से उनके द्वारा 04 पैकेट एम.डी. ड्रग्स का उपयोग कर लिया गया एवं 03 पैकेट अपने पास रखा होना बताया। आरोपी मनोज शुक्ला व नरेन्द्र सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 पैकेट में रखे कुल 0.90 ग्राम एम.डी. ड्रग्स कीमती लगभग 12000/- रूपये एवं 03 नग मोाबाईल फोन जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में दर्ज उक्त अपराध में कार्यवाही किया गया

गिरफ्तार आरोपी – 01. मनोज शुक्ला पिता लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला 40 वर्ष ग्राम फरी समृद्धि विहार म.नं. डी/27 थाना व जिला बेमेतरा। 02. नरेन्द्र सिंह ठाकुर पिता शत्रुघन ठाकुर उम्र 52 साल निवासी मोहभठ्ठा रोड आदर्श ब्वायज स्कूल रोड वार्ड नं. 05 थाना व जिला बेमेतरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button