आरंग

आरंग में जुटेंगे 2000 स्वयंसेवक-पथ संचलन के बाद छग प्रान्त के संघचालक करेंगे संबोधित….

आरंग। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रायपुर ग्रामीण का एक बड़ा आयोजन 15 जनवरी को आरंग में होने वाला है जिसमे लगभग 2000 स्वयंसेवको के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छतीसगढ़ प्रान्त के संघचालक डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।आरंग नगर के इतिहास में पहली बार 2000 स्वयंसेवक एक साथ पूर्ण गणवेश में पथ संचलन करेंगे।इस बृहत आयोजन को लेकर स्थानीय स्वयंसेवको के अलावा मंदिरहसौद,अभनपुर, तिल्दा,खरोरा,धरसींवा के स्वयंसेवक तथा संघ से जुड़े सभी अनुशांगिक संगठन के कार्यकर्त्ता जी जान से जुटे हुए है। आरंग में यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल अकोली रोड में सम्पन्न होगा।

यही से स्वयंसेवको का पथ संचलन निकलेगा जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः स्कुल पहुचेगा।स्कुल में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में स्वयंसेवक शारीरिक प्रदर्शन भी करेंगे।हो रही तैयारियो के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि वृहत पथ संचलन का यह आयोजन आरंग नगर के लिए ऐतिहासिक एवं यादगार होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button