क्या राजधानी रायपुर में होंगे वर्ल्डकप के मैच ! इन्होंने की स्टेडियम की तारीफ
रायपुर :-राजधानी रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को तैयार हुए अरसा बीत गया था लेकिन ये स्टेडियम अब तक किसी बड़े मैच के आयोजन के लिए तरस रहा था जिसकी कमी 21 जनवरी को रायपुर में पूरी हो गई। राजधानी के स्टेडियम में 21 तारिख को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया।
इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतराल से हरा दिया। इस मैच के बाद रायपुर के इस स्टेडियम के काफी तारीफ हुई थी। अब इस स्टेडियम में और मैच होने की मांग उठने लगी है। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मैच खेलने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ सहित खिलाड़ियों, टीम स्टाफ, बीसीसीआई के ऑफिशियल, ऑब्जर्वर, मैच कमेंटेटर्स ने स्टेडियम और पिच की खूब तारीफ की। इस दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ को यह सौगात देने के लिए बीसीसीआई और जय शाह को धन्यवाद।
भारतीय खिलाड़ी स्टेडियम देखकर प्रभावित हुए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और द्रविड़ ने मुझे यहां बीसीसीआई से और मैच करने का आग्रह किया है। वहीं, रवि शास्त्री ने इसे भारत का एमसीजी बताया। एमसीजी यानी कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड जो ऑस्ट्रेलिया का सबसे बेहतरीन स्टेडियम है।