नेशनल/इंटरनेशनल

102 बीवी और 578 बच्चों वाला इंसान, एक और के चक्कर में बना दिया पूरा जिला

लोग ‘हम दो, हमारे दो’ की अवधारणा को छोड़कर ‘हम दो, हमारा एक’ की नीति पर आ गए हैं. आज के माता-पिता दो से अधिक बच्चे पैदा करने से कतराते हैं. युगांडा के मूसा हसाया ऐसा नहीं सोचते. उन्होंने बच्चों को जन्म देने में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे अब शायद कोई पार कर सके.

भारत में भाई कोई चाहे तो भी नहीं कर पाएगा. मूसा हसाया ने इतने बच्चों को जन्म दिया है कि अब उनका घर किसी जिले से कम नहीं है. अगर आप इनके परिवार के बारे में सुनेंगे तो कहेंगे कि यार, ऐसा लगता है कि इस आदमी पर पूरी दुनिया की लुप्त होती मानव जाति को बचाने की जिम्मेदारी है.

मूसा हसाया के कुल 102 बच्चे और 578 पोते-पोतियां हैं. उन्होंने कुल 12 शादियां की हैं, जिनसे उन्हें 102 बच्चे हुए हैं. उनके बच्चों के बच्चे अब 578 पार कर चुके हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से एक पूरा विशाल गांव बसा लिया है. एक गांव में ही उनका परिवार फैला हुआ है

मूसा हसाया को अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम याद नहीं हैं. पोते-पोतियों को तो छोड़िए, उन्हें अपने बच्चों का नाम तक याद नहीं रहता. मूसा हसाया इस बात से दुखी हैं कि उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है, जिससे वह अपना परिवार नहीं चला पा रहे हैं. युगांडा के बुटालेजा जिले के बुगिसा गांव में इस परिवार में अब सैकड़ों लोग रहते हैं.

मूसा हसाया ने कहा है कि अब उन्हें परिवार चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास केवल 2 एकड़ जमीन है और परिवार सैकड़ों में है. उनकी दो पत्नियों ने उन्हें छोड़ दिया, क्योंकि वह उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं थे. अब वह अपने बच्चों को भोजन, शिक्षा और कपड़े तक उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button