छत्तीसगढ़

चेंबर के 63वें वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा की गई घोषणा के अनुसार शहर में स्मार्ट बाजार की कवायद हुई तेज

रायपुर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 6 फरवरी 2023 को चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल एवं नगर पालिक निगम, रायपुर के महापौर माननीय एजाज ढेबर जी एवं कमिश्नर श्री मयंक चतुर्वेदी जी द्वारा स्मार्ट बाजार बनाने शहर के मुख्य बाजारों का पैदल मार्च कर निरीक्षण किया गया।

चेम्बर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी ने शहर के बाजारों को स्मार्ट बाजार में बदलने की घोषणा की थी जिसके परिपेक्ष्य में आज माननीय महापौर एजाज ढेबर जी और उनकी टीम तथा चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने शहर के व्यस्ततम प्रमुख पारंपरिक बाजारों को चिन्हांकित कर स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने हेतु निरीक्षण किया।

पारवानी ने बाजारों का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रशासन एवं चेम्बर टीम ने पैदल भ्रमण करते हुए सदर बाजार, मालवीय रोड, बंजारी रोड, अमरदीप टॉकीज रोड होते हुए रवि भवन, शारदा चैक, एम जी रोड से गुरुनानक चैक पहुँच निरीक्षण किया कि किस तरह योजना बनाई जाए जिससे इन क्षेत्रों और बाजारों को कम से कम समय में स्मार्ट बाजार के रूप विकसित कर सकें।

पारवानी ने यह भी कहा कि उक्त बाजारों के व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर यह जानकारी भी ली गई कि बाजारों में क्या कमी है और उसे कैसे दूर कर सकते हैं। जिसमे सदर बाजार व्यापारी संघ, रायपुर सराफा एसोसिएशन, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ, अमरदीप टाकीज रोड व्यापारी संघ, गुरुनानक चैक व्यापारी संघ, रवि भवन व्यापारी संघ एवं एम जी रोड व्यापारी संघ द्वारा महापौर जी को ज्ञापन सौंप कर अपने बाजारों से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया गया जिसपे संज्ञान लेते हुए माननीय महापौर श्री एजाज ढेबर जी ने उक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही सारे कार्य किए जायेंगे।

पारवानी ने कहा कि निरीक्षण करते हुए यह देखा गया कि बाजारों में अधिकतम समस्याएं एक जैसी है जैसे कि शौचालय, खुले हुए विद्युत वायरिंग, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग लाइन, पार्किंग व्यवस्था, गारबेज निपटारा तथा ट्रेफिक सिग्नल जिनमे सुधार करके स्मार्ट बाजार के निर्माण में एक छोटी सी पहल हो सकती है। एक अच्छा बाजार जहां व्यापारी, ग्राहक और आम नागरिक खुलकर अर्थव्यवस्था के

सुदृढ़ीकरण में अपना योगदान दे और स्वयं को सुरक्षित महसूस करे ऐसे बाजारों का निर्माण करना हमारा उत्तरदायित्व है।

बाजार भ्रमण के दौरान महापौर जी ने 7 स्थानों को शौचालयों हेतु चयनित कर तत्काल व्यवस्था बनाने अधिकारीयों को निर्देशित किया, सिन्धी बाजार में चल रही अवैध पार्किंग को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया, कई स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे और ट्रेफिक सिग्नल की व्यवस्था हेतु आदेश दिए। निरिक्षण के समय निगम की पूरी टीम ने व्यापारियों द्वारा दिए जा रहे समस्याओं और सुझावों को लिख उनका तत्काल समाधान भी निकाला गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button