
रायपुर। राजस्व एवं खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने निवास कार्यालय में ‘तहसीलदार‘ और ‘राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर. बी. सी.)‘ पुस्तकों का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर और अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज उपस्थित थे। इस अवसर पर पुस्तकों के लेखक के.के. बाजपेयी, पूर्व संयुक्त सचिव एवं उमेश कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर, रा.प्र.से.-2015 तथा पुस्तकों के प्रकाशक राज लॉ पब्लिकेशन के प्रोपराईटर चंद्र कुमार ठाकुर एवं अविनाश अग्रवाल उपस्थित थे।