छत्तीसगढ़

अध्यक्ष पैतरेबाजी में कामयाब,प्रेस क्लब की निर्वाचन प्रक्रिया पर फिर लगी रोक

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचन प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। ज्ञात हो कि इस संबंध में रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाऐं छत्तीसगढ के पत्र क्रमांक 1955 दिनांक 31 जनवरी 2023 अनुसार रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचन की कार्यवाही को लेकर उच्च न्यायालय बिलासपुर मे याचिका दायर होना पाया गया है। उच्च न्यायालय द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित नही करने का आदेश पारित किया गया है। रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाऐं छत्तीसगढ के उक्त पत्र के परिपालन मे एतद् द्वारा प्रेस क्लब रायपुर के निर्वाचन संबंधी आगामी कार्यक्रम घोषित नही किये जायेगें। हाईकोर्ट के आदेश से प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आंबेडारे की चुनाव नहीं कराने की कोशिश फिर से कामयाब हो गई। गौरतलब है कि राजधानी के प्रेस क्लब का चुनाव पिछले 4 साल से विवादों में फंसा हुआ है, वर्तमान में क्लब में कोई निर्वाचित कमेटी कार्यरत नहीं है। पिछले 4 सालों से दामू आंबेडारे हाई कोर्ट से स्टे लेकर अकेले प्रेस क्लब का संचालन कर रहे है। शासन की मंशा थी कि चुनावी साल में किसी कांग्रेस की तरफ झुकाव रखने वाले को प्रेस क्लब की बागडोर मिले। ऐसी पत्रकारों के बीच में चर्चा चल रही है।

विरोधी गुट लगातार चुनाव कराने के लिए हाथ-पैर मार रहा है लेकिन कामियाबी नहीं मिल पा रही है। प्रेस क्लब में चुनाव नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी तंज कस चुके है। दिसंबर में एक बार फिर विरोधी गुट सक्रिय हुआ और कलेक्टर से मिलकर क्लब का चुनाव संपन्न कराने और क्लब में विगत 4 साल से एक ही व्यक्ति के एकाधिकार को संवैधानिक तरीके से खत्म करने की मांग की। जिसके बाद कलेक्टर ने चुनाव अधिकारी की नियुत्कि कर चुनाव प्रक्रिया शुरू करने निर्देश दिए थे। चुनाव अधिकरी ने 10 फरवरी तक मतदाता सूचि पर दावा-आपत्ति आमंत्रित किया था। समयावधि गुजरने के बाद चुनाव की तारीख घोषित होनी थी इससे पहले ही दामू आंबेडारे ने एक बार फिर हाईकोर्ट से स्टे लेकर चुनावी प्रक्रिया पर फिर से रोक लगा दी।

दामू आंबेडारे पिछले 4 साल से प्रेस क्लब का संचालन कर रहे है उसके साथ निर्वाचित अन्य पदाधकारियों ने मतभेदों के चलते अपने पदों से इस्तीफा दे दिए थे। तब से वह अपने चहेतों को कार्यकारिणी बनाकर प्रेस क्लब पर अपना एकाधिकार चला रहा है। पिछले 4 सालों से प्रेस क्लब का चुनाव नहीं होने को लेकर प्रशासन स्तर पर भी चर्चा है। प्रेस क्लब के ही एक कार्यक्रम में सीएम बघेल ने दामू आंबेडारे को नहीं हटा सकने को लेकर पत्रकारों पर चुटकी ली थी। आपको बता दें कि शासन एवं पत्रकारों का एक गुट ये चाहता था कि इस साल प्रेस क्लब में चुनाव हो मगर एक बार फिर से उनके मनसूबे पर पानी फिर गया है। सभी लोग की इच्छा के अनुरूप कराए जाने की पहल पत्रकार गणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी और लगातार प्रेस क्लब में यह मांग उठाई थी कि पत्रकार चाहते हैं कि प्रेस क्लब में पूर्ण नया चुना हो और नए तरीके से प्रेस क्लब का संचालन नई कमेटी करें लेकिन लेकिन नए प्रेस क्लब के चुनाव कको रोकने के लिए वर्तमान पदस्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आंबेडारे सब पर भारी पड़ कर चुनाव रुकवाने में सफल हुए और वर्तमान पदाधिकारी विगत 2 दिनों से प्रेस क्लब में और विभिन्न क्लबों में जश्न मना रहे हैं चुनाव रुक जाने से अध्यक्ष और उसके समर्थकों में खुशी की लहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button