छत्तीसगढ़
मासूम बच्चा बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन पहुंचा अंतिम चरण में, एम्बुलेंस मौके पर…

विजयपुरा। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में कल शाम खेलते हुए एक मासूम बच्चा बोरवेल में गिर गया। घटना की सूचना पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जो अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। 15 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अधिकारियों और परिजनों ने राहत की सांस ली, जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। अधिकारियों ने बताया कि वो उस जगह तक पहुंच चुके हैं, जहां बच्चा फंसा हुआ है। बच्चे तक पहुंचने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोदा गया। कैमरे में बच्चे की गतिविधियां कैद हो चुकी हैं। एंबुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद है।