रायपुर: मेमन समाज की शीर्ष संस्था हालाई मेमन जमात के त्रिवार्षिक चुनाव में अख्तर ढेबर ने प्रचंड मतों से जीत दर्ज कर नया कीर्तिमान रच दिया है। इस जीत के साथ ही अध्यक्ष पद का ताज अख्तर ढेबर के सिर पर सज गया। वोटिंग प्रक्रिया में मतदाताओं ने अख्तर ढेबर के चुनाव चिन्ह पर दिल खोलकर प्यार लुटाया, जिसके चलते प्रत्याशी ने प्रचंड मतों से विजय प्राप्त की।
अख्तर ढेबर की इस जीत पर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने भी उन्हें बधाई दी। वहीँ अख्तर ढेबर ने महापौर व मतदाताओं तथा समर्थकों के इस स्नेह के प्रति दिल से आभार जताया। उन्होंने समाज के हित को सर्वोपरि मानकर हर संभव पहल करने का संकल्प लिया।
हालाई मेमन जमात के अध्यक्ष अख्तर ढेबर ने कहा कि समाज के लोगों का हित ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। समाज के सभी तबके के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर हर कार्य को प्रमुखता से किया जाएगा।
इन्हीं संकल्पों के साथ अख्तर ढेबर ने आगे कहा कि मुस्लिम समाज के लिए जमात खाना बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी, जिसके लिए जमीन चिन्हांकित कर ली गई है। वहीँ समाज के गरीब तबके के लोगों को घर बनाकर देना भी हमारा लक्ष्य होगा।