रायपुर । मंदिर हसौद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में परम्परानुसार त्रिदिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन आसन्न 14 मार्च मंगलवार से किया जा रहा है जिसका विसर्जन 17 मार्च को होगा । यह आयोजन ग्राम के जय बजरंग मानस मंडली द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है ।
आयोजन हेतु गठित मानस मंडली के अध्यक्ष गोवर्धन वर्मा , उपाध्यक्ष डॉ केजूराम वर्मा , सचिव सालिक राम वर्मा , उपसचिव नंदकुमार साहू , कोषाध्यक्ष रामानंद पटेल , उपकोषाध्यक्ष गिरवर नायक व सदस्य मनोहर वर्मा , श्रीराम वर्मा , छेदन वर्मा , विशाल वर्मा , खेलावन वर्मा, चंद्रिका वर्मा , भरत साहू , भरत वर्मा व अशोक वर्मा मनोनीत किये गये हैं । सम्मेलन में शिरकत करने वाले हर मानस मंडली को 1001 रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया जावेगा ।