रायपुर। मंगलवार 14 मार्च को वरिष्ठ ग्राम पंचायत सचिव कल्याण समिति छ ग के अध्यक्ष घनश्याम दास घिदौडे के प्रयास से विधायक उत्तरी जांगड़े के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधान सभा मे वरिष्ठ सचिवो के मांग को लेकर सौजन्य मुलाकात किया गया और सम्मेलन की तिथि का मांग किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा सहमति जताई गई , उक्त मुलाकात के दौरान योगेश चन्द्राकर, कृष्णकुमार अनन्त, कामताअम्बेडकर,भारती जी एव अन्य सचिव गण शामिल थे।
क्या है प्रमुख मांग?
ज्ञात हो वर्षों से पंचायत सचिवों द्वारा शासकीय करण के साथ 2800 रुपये का ग्रेड पेय और अन्य विभागीय पदों में पदोन्नति, क्रमोन्नति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं, आश्वासन भी मिलता है लेकीन धरातल पर अभी तक नहीं उतर पाया है, जिस पर सकारात्मक विचार करते हुए मांग पुरी करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया।