Uncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मुहिम के बीच बुडेनी में त्रिदिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज से

रायपुर । प्रशासनिक निष्क्रियता की वजह से अवैध शराब बिक्री के खिलाफ शंखनाद करने वाले थाना क्षेत्र खरोरा के ग्राम बुडेनी में आज सोमवार से सत्ती माता , भैरव बाबा व हनुमान जी के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारभ हो रहा है । आज देवी पूजन , कल मंगलवार को भव्य कलश यात्रा व परसों बुधवार को मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात रात्रि समय लोक कला मंच द्वारा ‌महतारी का‌ मंचन किया जायेगा। पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।

ज्ञातव्य हो कि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगा पाने में शासन – प्रशासन की नाकामी से आक्रोशित महिलाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से इसके खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है वह कोचियों के घर आने जाने के रास्ते की चौकसी कर पियक्कड़ों को फटकने नहीं दे रहे हैं । साथ ही पियक्कड़ों को इस ओर रुख न करने की चेतावनी भी दे रहे हैं । पहले कुछ दिन लगातार चौकसी के बाद अब वे आकस्मिक रूप से कभी भी किसी भी समय छापामारी अभियान चला रहे हैं जिसकी वजह से पियक्कड़ों की फौज ‌फिलहाल नदारत है और उनका रुख इसी थाना क्षेत्र के‌ अंतर्गत आने वाले नजदीकी ग्राम ‌भडहा की ओर हो गया है । बुडेनी के ग्रामीणों का कहना है कि बुडेनी में अवैध शराब बिक्री रुकने से कुछ राहत तो मिली है पर नजदीकी ग्राम ‌भडहा में अवैध शराब बिक्री जारी रहने से अब भी अशांति का वातावरण बना हुआ है । बतलाया जाता है कि भडहा में पूर्व में अवैध शराब बिक्री करते पकड़े जा चुके एक व्यक्ति द्वारा अब भी बैखौफ अवैध शराब बेचा जा रहा है जिस पर भडहावासी अब तक रोक लगा पाने में असमर्थ हैं । इस शराब विक्रेता की पत्नी के मौजूदा पंचायत में प्रतिनिधि होने की वजह से ग्रामीणों के कतराने की बात जानकार कहते हैं । शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने मड़ई के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा पुनः अवैध शराब बिक्री कर ग्राम की माहौल को खराब करने की संभावना के मद्देनजर ऐहतियात बरतने का आग्रह बुडेनीवासियो से किया है । साथ ही भडहा के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से अपने ग्राम में अवैध शराब बिक्री रुकवाने मुखर होने का भी आग्रह किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button