Post Office की धांसू स्कीम, हर महीने 5550 रुपए की कमाई पक्की; जानें कितना करना होगा निवेश

MIS स्कीम में आपको बार-बार निवेश नहीं करना पड़ता. एक बार निवेश करते ही आपकी मासिक आय शुरू हो जाती है. पोस्ट ऑफिस इस स्कीम में 7.4 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रहा है, जो सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. यह पैसा आप चाहे तो अपने खाते में रख सकते हैं या जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं.
इस योजना में आप सिर्फ 1000 रुपये से खाता खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट में अधिकतम निवेश 9 लाख रुपये तक किया जा सकता है, जबकि जॉइंट अकाउंट में अधिकतम निवेश 15 लाख रुपये तक होता है. जॉइंट अकाउंट में 3 लोग तक शामिल हो सकते हैं.
अगर आप सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं, तो 5 साल तक हर महीने आपको 5550 रुपये का फिक्स ब्याज मिलेगा. यह राशि सीधे आपके बैंक खाते में आती है और आपकी मासिक आय का भरोसेमंद जरिया बन जाती है.
MIS स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है. मैच्योरिटी पर आपके खाते में जमा पूरी राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. यानी न केवल हर महीने ब्याज मिलेगा, बल्कि निवेश की मूल राशि भी सुरक्षित रहती है.
MIS स्कीम में खाता खोलने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है. खाता खुलवाने के बाद फिक्स मासिक आय तुरंत शुरू हो जाती है और आप अपनी सुविधा के अनुसार पैसे का उपयोग कर सकते हैं. यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है, जो सुरक्षित और नियमित आय चाहते हैं.



