एजुकेशनछत्तीसगढ़नेशनल/इंटरनेशनललाइफस्टाइल

इसी महीने फटाफट निपटा ले लेन-देन के सारे काम, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें डिटेल

नई दिल्ली। अगर आपके भी बैंक के कामकाज पेंडिंग हैं तो आपको सारे काम जल्द से जल्द निपटा लेना चाहिए। क्योकि अगले माह यानी अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों की भरमार होने वाली हैं। वहीं अप्रैल माह में बैंकों में लगने वाले छुट्टियों की सूची जारी की जा रही है। माह अप्रैल से नये वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है।

जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक-

1 अप्रैल. 2023. सालाना क्लोजिंग के कारण आइजोल, शिलांग, शिमला और चंडीगढ़ को छोड़कर पूरे देश आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।

2 अप्रैल. 2023. रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।

महावीर जयंती के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकता, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

5 अप्रैल. 2023. बाबू जगजीवन राम की जयंती के कारण हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।

7 अप्रैल 2023. गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

8 अप्रैल. 2023. दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

9 अप्रैल. 2023. रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

14 अप्रैल. 2023. डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के कारण आइजोल, भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल. 2023. विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

16 अप्रैल. 2023.रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

18 अप्रैल. 2023. शब.ए.कद्र जम्मू और श्रीनगर में बैंक में बंद रहेगा।

21 अप्रैल. 2023. ईद.उल.फितर के कारण अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेगा।

22 अप्रैल. 2023. ईद और चौथे शनिवार के कारण कई जगहों में बैंक बंद रहेंगे।

23 अप्रैल. 2023. रविवार को बैंक बंद रहेंगे।

30 अप्रैल. 2023.रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button