आरंगछत्तीसगढ़

ग्राम अकोली कला में शिलान्यास लोकार्पण एवं कर्मा जयंती में शामिल हुए जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन

आरंग। आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकोली भाऊ कर्मा जयंती समारोह में मुख्य अतिथि खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग रहे ।

वहीं ग्राम में बड़ी तादाद में साहू समाज के लोग निवासरत है जिनके मांग पर मंत्री शिव कुमार डहरिया के अनुशंसा पर ग्राम पंचायत अकोली भाऊ में भव्य सामुदायिक भवन निर्माण किया गया जिनके भूमिपूजन लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।

खिलेश देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहू समाज छग में बड़ी तादाद में निवास करते हैं आज शानदार माता कर्मा जयंती मनाई गई।

माता कर्मा से सबको प्रेरणा मिलती है कि किस तरह से समय परिस्थिति में संघर्ष कर प्रभू को खिचड़ी खिलाए।

जो आज भी प्रभू जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद प्रभू को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है।

आज अच्छे संस्कार और शिक्षा अच्छे कर्म करने की अवश्यकता हैं जिसके माध्यम से समाज सेवा किया जाता सकता हैं। समाज में संगठन शक्ति मिलकर बड़ा कार्य कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग जिला पंचायत सदस्य अनिता थानसिंग साहू, केशरी मोहन साहू, देवनाथ साहू ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज रायपुर, लीलेश्वर साहू- सरपंच, तेजू राम साहू, अश्वनी साहू, एवन साहू, त्रिलोचन साहू, मुरलीधर साहू, गिरधर साहू, जितेंद्र साहू डॉ. गिरधर साहू, कोमल साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग , गौरव चंद्राकर जोन अध्यक्ष, भोज राम साहू अध्यक्ष साहू समाज अकोलीकला भाऊ, राधे लाल साहू, भेख लाल साहू,अश्वनी साहू, योगेश्वरी साहू, गुलचंद साहू, देवनाथ साहू, खेलावन साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button