Uncategorized
रायपुर ब्रेकिंग: ठगी के 25000 रिफंड, जानिए पूरा मामला…
रायपुर
एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की साईबर विंग द्वारा पीड़िता के ठगी की सम्पूर्ण रकम 24,986/- रूपये वापस कराया गया है. जानकारी के मुताबिक़ आवेदिका दिव्या दुबे निवासी सिविल लाईन रायपुर ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट में शिकायत दर्ज कराया कि 24 फ़रवरी को मोबाईल नम्बर के अज्ञात धारक द्वारा उसके मोबाईल फोन पर फोन कर स्वयं को बैंक कर्मी होना बताकर उसके बैंक खाते का योनो एप अपडेट करने के नाम पर उससे बैंक खाते की जानकारी एवं ओ.टी.पी. प्राप्त कर उसके साथ 24,986/-रूपये की ठगी किया गया