कोरबाछत्तीसगढ़

कोल माइंस में खूनी गैंगवार, काेयला अनलाेडिंग काे लेकर ड्राइवर पर जानलेवा हमला,

कोरबा । कोरबा जिला में एसईसीएल के कोयला खदान में वर्चस्व की लड़ाई अब खूनी संघर्ष में तब्दील होती जा रही हैं। ताजा मामला कुसमुंडा कोयला खदान का हैं। जहां अपने साइडिंग पर कोयला अनलोडिंग को लेकर कांग्रेस पार्षद के एजेंटो ने ट्रेलर के चालक पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से पीट दिया। घटना के बाद पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए मारपीट करने वाले दो आरोपियों सहित कांग्रेस पार्षद को भी इस मामले में हत्या के प्रयास और आपराधिक षड़यंत्र काआरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज किया हैं। उधर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद राजनीति गरमा गयी हैं। निगम के महापौर और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एसपी-कलेक्टर के साथ ही आज आई.जी. को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस पार्षद को दुर्भावनावश फंसाये जाने का आरोप लगाया गया हैं।

एसईसीएल के कुसमुंडा खदान में मारपीट का ये पूरा मामला मंगलवार की रात का बताया जा रहा हैं। जिस पर कुसमुंडा पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर कांग्रेस पार्षद अमरजीत सिंह सहित 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया हैं। पुलिस के मुताबिक कुसमुंडा खदान में फेस से स्टाॅक तक कोयला परिवहन का ठेका नीलकंठ ठेका कंपनी के पास हैं। मंलगवार की रात ठेका कंपनी का चालक गिरधारी लाल नायक ट्रेलर में कोयला लोड कर स्टाक में अनलोड करने के लिए रवाना हुआ था। जहां सतर्कता चाैक के पास बंशी और अशोक ने ट्रेलर को रोक लिया और चालक पर अपने मनचाहे साइडिंग पर कोयला अनलोड करने का दबाव बनाया जाने लगा। चालक ने जब इस बात से मना कर दिया, तो उस पर जानलेवा हमला कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी। इस घटना में ट्रेलर ड्राइवर गिरधारी लाल नामदेव को गंभीर चोट आने पर उसे चिंताजनक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

वही खदान क्षेत्र में हुए इस खूनी संघर्ष की जानकारी मिलते ही एस.पी.यू.उदय किरण के निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल हरकत में आयी। मामले पर तत्काल पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले आरोपी बंशी और अशोक सहित कांग्रेस पार्षद अमरजीत सिंह के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास के साथ ही आपराधिक षड़यंत्र का अपराध दर्ज किया गया हैं। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना हैं कि घटना से कुछ देर पहले ही कांग्रेस पार्षद अमरजीत सिंह से आरोपियों ने मोबाइल पर बात की थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। इसलिए कांग्रेस पार्षद को भी इस आपराधिक षड़यंत्र का हिस्सा मानते हुए सह आरोपी बनाया गया हैं। वही कांग्रेस पार्षद अमरजीत सिंह ने मीडिया को बताया हैं कि घटना के वक्त वह नगर निगम के एमआईसी की बैठक में शामिल हाेने साकेत भवन में मौजूद था। इसके बाद शाम 5 बजे से 7ः30 बजे तक यह बैठक हुई, जिसमें महापाैर भी माैजूद थे। इसके बाद वह जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल के साथ संगठन की बैठक में शामिल रहा। इस बीच खदान में मेरी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हाेने और 2 लाेगाें के घायल हाेने की खबर मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button