खरोरा

धनसूली सरपंच पर लगाए आरोप बेबुनियाद, गांव में हो रहे विकास से विरोधियों को हो रही है तकलीफ 

रवि कुमार तिवारी।

तिल्दा /खरोरा

तिल्दा ब्लॉक के धनसूली पंचायत मे विगत दिनों गाँव के पनखट्टी तालाब मे गहरीकरण एवं सौंदर्यकरण का कार्य किया गया जिसमे पास के श्मशान से राख को विषर्जित किया जाता है, जिससे तालाब का पानी दूषित होता है जिसके कारण पंचायत प्रस्ताव से तालाब मे सफाई कार्य, निर्माण कार्य किया गया और पचरी बनाया गया है जिस पर कार्यावधि के पश्चात् स्थानीय प्रतिद्वंन्दी द्वारा सरपंच द्वारा किये गए कार्य को तोड़ने हेतु दबाव बनाया जा रहा है, जिससेसरपंच राजू ढीढी मानसिक रूप से परेशान है इस आरोप के बारे मे सरपंच राजू ढीढी से पूछने पर उनका जवाब था कि मैंने जो भी कार्य किया है वह पंचायत द्वारा प्रस्तावित है तथा गाँव के विकाश की श्रेणी मे आता है मुझ पर जो भी आरोप लगाया गया है वो निराधार है, ये सब बदला की राजनीती है जो मेरे विरोधियो द्वारा जनता को बहकाने और मेरे खिलाफ सड्यंत्र करने का सबूत है । बिशहत कुर्रे, चेतन कोशले, संजय कोशले, और कन्हैया जोशी सभी मेरे प्रतिद्वंन्दी है ज़ब मुझे चुनाव मे नहीं हरा सके और किसी कार्य मे गड़बड़ी नहीं मिली, तो ग्रामीण विकाश के कार्यों मे ही बाधा उतपन्न कर रहे है, जांच की मांग कर रहे है, मै निर्भीक होकर हर प्रकार के जांच के किये तैयार हू क्योंकि मैंने हमेसा अपने गाँव के विकास के लिए ही कार्य किया है जो सबके सामने स्पष्ट है, अतः मै अपने जन समुदाय से अपील करता हू की ऐसे लोगो के बहकावे मे न आये और गाँव के विकाश कार्य मे अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान करे, जिससे हमारे गाँव और ग्रामवाशी का पूर्ण विकाश हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button