गंगा में मैडल प्रवाहित करेंगे पहलवान, प्रदर्शनकारी पहलवानों का बड़ा ऐलान … बोले – जीने का कोई मतलब नहीं
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से जुडी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पहलवान अपने मैडल गंगा में प्रवाहित करने वाले हैं। सभी पहलवान हरिद्वार में गंगा में अपना मैडल प्रवाहित करेंगे। वे इंडिया गेट पर आमरण अनशन करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैडल हमारी जान है, मैडल प्रवाहित करने के बाद जीने का कोई मतलब नहीं है
पहलवान शाम 6 बजे अपना मैडल प्रवाहित करेंगे। इसे लेकर पहलवान बजरंग पुनिया ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है। बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान कई हफ़्तों से जंतर-मंतर में जुटे हुए हैं। हाल ही में उनके समर्थन में आ रहे किसानों को भी पुलिस ने बीच में ही रोक दिया था
नए संसद भवन के लोकार्पण के दिन पहलवान संसद भवन की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने कई पहलवानों को गिरफ्तार कर लिया था।