ग्राम पंचायत गोतियारडीह में मनरेगा कार्य में अनियमितता उजागर
अभनपुर ग्राम पंचायत गोतियारडीह के उपसरपंच व ग्रामीणों न मनरेगा कार्य में अनियमितता की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर जांच व कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश ढीढी पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक का पद रिक्त है इस पद पर पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से अपने चहेते मनोहर बघेल की नियुक्ति कर काम करवाया जा रहा है व पंचायत के विभिन्न कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है ।
विगत 3 साल से पंच गुलाब घृतलहरे जोकि नगर पंचायत अभनपुर में कार्य करता है, जिसका एम्पलाई कोड 40972 है एवं वेद प्रकाश जिसका एम्पलाई कोड 4410 39 है ,तथा बिसेसर धृतलहरें व मुकेश गहरवाले जिनका भी नगर पंचायत अभनपुर में उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज है।इन लोगों को ग्राम पंचायत के अंतर्गत उसी दिन उसी समय पर मनरेगा कार्य में उपस्थिति दर्ज कर अपने चहेते इन लोगों को लाभ पहुंचाने भुगतान किया गया है।
इस तरह की कई गड़बड़ियां पंचायत द्वारा की जा रही है सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार कई अनियमितता सामने आ रही है। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।