इंतजार खत्म, इस तारीख को आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि के अगली 14वीं किस्त जून माह के आखिरी तक किसानों के खातों में ट्रांसफर हो सकते हैं। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को 13 किस्तें मिल चुकी हैं और अब किसान सरकार की ओर 14वीं किस्त जारी किया जाना है।
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 13वीं किस्त इस साल फरवरी में मिली थी। सरकार ने किसानों के खाते में सीधे 2000 रुपए भेजे थे। अब सरकार किसानों के खाते में एक बार फिर से इस योजना के तहत 14वीं किस्त इसी महीने जून के आखिरी हफ्ते में भेज सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
किसानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि 14वीं किस्त अकाउंट में पहुंचने के लिए किसानों को ई-केवाईसी जरूर करवा लेना चाहिए क्योंकि बिना इसके खाते में पैसे आने में मुश्किल आ सकती है। बता दें कि गरीब किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत लाभार्थि किसानों को हर साल सरकार 6000 रुपए देती है।
किसानों के बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर किए जाते हैं 6 हजार रुपए
आपको बता दें कि सरकार एक साथ 6000 रुपएनहीं बल्कि 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में सरकार यह पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में भेजती है। हर किस्त 4 महीने के अंतराल पर रिलीज की जाती है। पीएम की योजना के तहत पिछली यानी 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को आई थी जिसके तहत देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला था और उनके अकाउंट में 2000 रुपये आए थे।