छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. वही अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कल से बारिश की गतिविधि में कमी आएगी। लेकिन आज प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो गई है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही थी। जिसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की थी। मानसून की पहली बारिश ने किसानों को खुशहाल कर दिया। अब प्रदेश के किसान आराम से धान के फसल की बुआई करेंगे।