
तिल्दा। आंखो के जांच का स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया जिसमे ग्राम खुडमुडी लोगो को जांच किया गया साथ ही मौसमी इन्फेक्शन के देखते हुए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिल्दा के मेडिकल यूनिट के द्वारा जांच किया गया, जिसमे लगभग 80 से 120 मरीजों का आंख संबंधित दवाइयां भी दिया गया तथा आंख संबंधित परहेज व सावधानियां बताया गया ।
गांव व क्षेत्र में लगातार बच्चे से लेकर बुजुर्गो इस वायरस का शिकार हो रहे थे। भिभौरी सोसाइटी अध्यक्ष योगेन्द्र साहू ने कहा कि हम सब को पहले से ही सावधानी बरतें चहिए। बरसात के आते ही क्षेत्र में आखों के वायरस का प्रकोप बढ़ गया है । आखों में चुभन होना इसका शुरुआती लक्षण है । आस पास के क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। अगर आखों में लगातार आसू आए और आंखे लाल हो तो तुरंत ही ड्राक्टर को दिखाएं, ताकि और लोगो को यह वायरस अपने चपेट में न ले ।