छत्तीसगढ़रायपुर

हीरा – सोना खदानों की नीलामी की ई टेंडर रद्द करने जोगी कांग्रेस ने किया खनिज विभाग का घेराव, पुलिस के साथ जमकर झुमाझटकी, कई कार्यकर्ता हुए चोटिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत हीरा और सोना के खदानों का ठेका विदेशी और बाहरी कंपनी को दिए जाने के संबंध में विगत 6 जुलाई को जारी ई टेंडर रद्द करने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था पर जारी ई टेंडर को निरस्त नहीं किए जाने से पूर्व घोषणा अनुसार आज अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में सैकड़ों जोगी कांग्रेसियों ने तेलीबांधा रिंग रोड स्थित खनिज विभाग का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किए। इस दौरान जोगी कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप खनिज विभाग में कोयला और नकली नोट फेंककर विरोध जताए और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान पुलिस और जोगी काग्रेसियों के बीच जमकर झुमाझटकी हुई जिसे कई जोगी कांग्रेस नेता चोटिल भी हुए।

 

इस दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा जिस प्रकार राज्य में शराब घोटाला और कोल घोटाला हुआ वैसे ही छत्तीसगढ़ में हीरा और सोना घोटाला की बड़ी तैयारी की जा रही है, छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा बहुमूल्य हीरा और सोना की खदानों को विदेश हाथों में बेचने की तैयारी की जा रही है। जैसे मोदी की सरकार देश को बेच रही है वैसे ही भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को बेचना चाहती है, बाहरी हाथों में हीरा और सोना खदान का खनन कार्य देकर अमीर धरती को गरीब बनाना चाहती है। उन्होंने कहा जान दे देंगे पर छत्तीसगढ़ का रत्ती भर हीरा और सोना बाहर जाने नहीं देंगे। पहले लड़े थे छत्तीसगढ़ को बनाने के लिए अब लड़ेंगे छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष संदीप यदु ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 3000 हेक्टेयर में फैले बसना हीरा खदान तथा महासमुंद और कांकेर में दो सोना खदानों के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत 6 जुलाई को ई-टेंडर निकाली है। राज्य को लूटने की जल्दबाजी में वर्तमान राज्य सरकार ने एड़ी चोटी का जोर लगाकर ये टेंडर निकाला है जिसका हर स्तर में जोगी कांग्रेस विरोध और आंदोलन करेगी

अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा सतनामी समाज के जगतगुरु मनहरण दास ने कहा पिछले 4.5 वर्षो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और अब अपने कार्यकाल के अंतिम 3 महीनों में भी यह सरकार छत्तीसगढ़ का हीरा और सोना भी लूट कर ले जाना चाहती है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय चरण बंजारे और जनता कांग्रेस नेता मनोज बंजारे ने ई टेंडर के माध्यम से राज्य की बहुमूल्य खनिज संपदा ठेका बाहरी विदेश कंपनियों को देने की तैयारी का खुला विरोध करते हुए कहा यदि सरकार को प्रदेश में हीरे और सोने का खनन करना ही है तो यह कार्य सार्वजनिक क्षेत्र के किसी उपक्रम द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए किये जाना चाहिए।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे प्रदीप साहू, संदीप यदु, गुरु मनहरण गुरुगोसाई, रवि चंद्रवंशी, उदय चरण बंजारे, मनोज बंजारे किरण टंडन, अनिरुद्ध वर्मा, हरीश साहू, किरण टंडन अविनाश साहू, राजराज बंजारे डोमन देसलहरा सहित सैकड़ों जोगी कांग्रेसी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button