
Reporter : रवि कुमार तिवारी।
खरोरा। ज्ञात हो कि खरोरा क्षेत्र मे शराब का अवैध कारोबार अपने चरम पर था जिसकी शिकायत आये दिन थाना मे आती रहती थी, गाँव मे महिलाओ द्वारा इसके खिलाफ समूह मे विरोध किया जा रहा था फिर भी उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद थे, परन्तु वर्तमान मे खरोरा क्षेत्र मे विगत दो सप्ताह से नए पदस्थ थाना प्रभारी के के कुशवाहा और उनकी टीम द्वारा निरंतर अवैध शराब बेचने वालो को पकड़ने के साथ साथ कड़ी कार्यवाही की जा रही है, आज मिली जानकारी अनुसार दोपहर मे छड़िया खरोरा मुख्य मार्ग मे नहरडीह के पुलिया के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमे आरोपी लुकेश पिता आत्माराम घृतलहरे उम्र 18 साल 08 मांह एवं आरोपी वीरेंद्र पिता चैतराम ध्रुव उम्र 32 वर्ष दोनों आरोपी निवासी पचरी थाना खरोरा के है।
इनके पास से 59 पौवा देशी मदिरा मसाला कुल मात्रा 10 लीटर 620ml जिसकी क़ीमत 6490 रूपये तथा मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG04ML4478 क़ीमत लगभग 20000 की जब्ती की गयी तथा आरोपियों ओर आबकारी धारा 34/2 के तहत कार्यवाही की गयी है इस खबर के माध्यम से थाना प्रभारी द्वारा आस पास के कोचीयो को सचेत किया जा रहा है कि यह अवैध धंधा शीघ्र बंद कर दे, क्षेत्र के माहौल को खराब न करे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उचित एवं कड़ी कार्यवाही की जाएगी यह जानकारी खरोरा थाना के उप निरिक्षक परशुराम साहू द्वारा दी गयी।