भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में पार्किंग व्यवस्था मंचीय व्यवस्था वीवीआईपी एवम आमजन के लिए जारी
रिपोर्टर। मनीराम आजाद
जांजगीर चांपा
जिले के मुख्यालय जांजगीर के पुलीस लाइन में 13 अगस्त को भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम नेता प्रति पक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जीजी का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं जिसमे पुलिस 13,8,2023को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी वीवीआईपी जांजगीर आगमन के दौरान पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आगंतुकों हेतु 10 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है p 1पार्किंग 01 पार्किंग परेड ग्राउंड vip 1मुख्य मंच स्टेज 01में आमंत्रित अतिथि हेतु p 2पार्किंग 02टी सी
एल कॉलेज के सामने ग्राउंड vip 2 स्टेज में आमंत्रित अतिथि हेतु 3पार्किंग 03पुलिस कालोनी के सामने ग्राउंड में मीडिया एवम vip 3वी आई पी सेक्टर आमंत्रित अतिथि p 4पार्किंग 04 , जेल के पीछे ग्राउंड में मीडिया एवम vip3 वी आई पी सेक्टर में आमंत्रित हेतु p 5पार्किंग जेल के बाजू ग्राउंड पुलिस वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था p 6 पार्किंग 6 कृषि उपज मण्डी आमजन पार्किंग में जांजगीर बलौदा कोरबा सीपत बिलासपुर से आने वाले वाहन हेतु 7 पार्किंग 7 अनुसूचित जाति छात्रावास के बाजू ग्राउंड में आमजन पार्किंग व्यवस्था रायगढ़ बाराद्वार सक्ति की ओर से आने वाले वाहन हेतु p 8 पार्किंग 8क्रिकेट स्टेडियम आमजन वाहन पार्किंग व्यवस्था बाराद्वार सक्ति की ओर से आने वाले वाहन हेतु p9 पार्किंग 9 खोखरा पानी टंकी के सामने आमजन वाहन पार्किंग व्यवस्था बलौदा बाजार रायपुर बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन हेतु p 10 पार्किंग 10 पुलिस कालोनी के सामने आमजन वाहन जांजगीर केरा रायगढ़ शिवरीनारायण की ओर से आने वाले वाहन हेतु पार्किंग व्यवस्था की गई है इस भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में पार्किंग व्यवस्था के साथ साथ पुलिस व्यवस्था भी काफी दुरुस्त किया गया है तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित इस कार्यक्रम में डी आई जी इस कार्यक्रम को लीड कर रहे हैं जिसमे और तैनात पुलिस अधिकारी 5 आई पी एस, 12 एडिशनल एसपी, 20 डी एस पी ,72 टी आई, और 400 से भी अधिक पुलिस प्रशासन विभाग तैनात किए गए हैं