रायपुर। राजधानी रायपुर में एक साथ 30 गायों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यहां पड़े पैकेज्ड फ़ूड उन्होंने खा लिए थे जिसके बाद सभी गायों को फूड पॉयजनिंग हो गई थी। बड़ी संख्या में गायों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और फ़ौरन वेटनरी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि यहां युवा मितान क्लब का हाल ही में कार्यक्रम हुआ था जिसके बाद लोगों ने वहां खाना खाने के बाद उसे वहीँ पर फेंक दिया और कुछ दिनों बाद गायों ने इसे खा लिया जिससे सभी गायों की मौत हो गई।
यह भी बात सामने आई है कि जिस कंपनी को कार्यक्रम के दौरान खाने का ठेका दिया गया था, उसने बड़ी लापरवाही की है। बताया जा रहा है कि खाना दो दिन पहले ही पैक कर दिया गया था, जिसके चलते खाना खराब हो गया था। इसके बाद कम्पनी ने बिना बांटे ही खाना वहीँ पर फेंक दिया। घटना के बाद वेटरनरी डॉक्टरों की टीम नया रायपुर के तूता गांव जांच करने पहुंची गई है। वहीं बीमार गायों की जांच पहले की जा रही है ताकी उन्हें समय रहते बचाया जा सके। उसके बाद मवेशियों के मौत का पता लगाया जाएगा।
इस मामले में भाजपा भी हमलावर हो गई है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा – राहुल गांधी जी के छत्तीसगढ़ दौर ने
युवाओं को कुछ नहीं दिया…
छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं मिला…
लेकिन निरीह गायों की जान ले ली…
गौठानों के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार के लिए बुरा संकेत बन के आए थे राहुल गांधी..