दुर्ग। सरस्वती नगर में गरीबों के लिए 522 घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे हैं. लेकिन लोगों के बसने से पहले ही यहां चोरों की नजर पड़ गई है. दूर से सरस्वती नगर ताे आर्कषक दिख रहा है. लेकिन वहां पहुंचने पर पीएम आवास योजना का घर खंडहर जैसा दिख रहा है. इन आवासों की खिड़की और दरवाजों की चोरी हो रही है. मामला दुर्ग के सरस्वती नगर का है. यहांं पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों के खिड़की और दरवाजे की चोरी हो गई है. इन मकानों में लगाए गए दरवाजे और खिड़कियां चोर खुलेआम उखाड़कर ले जा रहे हैं. आलम यह है कि यहां 90 फीसदी से अधिक घरों के दरवाजे-खिड़कियों की चोरी हो गई है. वहीं, इस बारे में ठेकेदार और निगम प्रशासन को भनक तक नहीं है. सरस्वती नगर वार्ड के पार्षद दीपक सिन्हा ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकानों में असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है. वो लगातार यहां चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.