टेक्नोलॉजी

Apple ने i phone 15 लॉन्च किया, 80 हजार से लेकर 2 लाख होगी कीमत

मच अवेटेड एपल 15 की लॉन्चिंग मंगलवार देर रात हो गई है। कंपनी ने इसकी प्राइज रेंज 80 हजार से लेकर 2 लाख तक रखी है। एपल ने वंडरलस्ट इवेंट में एपल 15 सीरीज के साथ ही एपल वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च कियाहै। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था।

इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।

​iPhone 15

128 जीबी – 79,900 रुपये

256 जीबी – 89,900 रुपये

512 जीबी – 1,09,900 रुपये

कलर ऑप्शन

ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक

फोन का प्री-ऑर्डर शुरू 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे शूरू हो जाएगा। जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी। फोन को 12,483 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

​iPhone 15 प्लस

128 जीबी – 89,900 रुपये

256 जीबी – 99,900 रुपये

512 जीबी – 1,19,900 रुपये

कलर ऑप्शन – ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक

फोन का प्री-ऑर्डर शुरू 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे शूरू हो जाएगा। जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी। फोन को 14,150 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

​iPhone 15 Pro

28 जीबी – 1,34,900 रुपये

256 जीबी – 1,44,900 रुपये

512 जीबी – 1,64,900 रुपये

1 टीबी – 1,84,900 रुपये

कलर ऑप्शन – नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम

इसकी प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो रही है। जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी।

iPhone 15 प्रो मैक्स

256 जीबी – 1,59,900 रुपये

512 जीबी – 1,79,900 रुपये

1 टीबी – 1,99,900 रुपये

कलर ऑप्शन – नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम

प्रो मैक्स की भी प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी, जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button