
दुर्ग। पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को भारत में अवैध रूप से घुसपैठ कर फर्जी पहचान के साथ निवास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला पिछले दो वर्षों से भिलाई के सुपेला इलाके में रह रही थी और खुद को अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष के नाम से पेश कर रही थी। गुरुवार को एसएसपी विजय अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, महिला की असली पहचान पन्ना बीवी के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश की नागरिक है। उसने आधार कार्ड समेत कई जरूरी दस्तावेज फर्जी पहचान के सहारे बनवा लिए थे और भारत में इलाज समेत कई सेवाओं का लाभ उठा रही थी। जांच में सामने आया कि वह करीब आठ साल पहले बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए भारत में घुसी थी।
पांच साल तक वह कोलकाता में अवैध रूप से रही, फिर दो साल पहले भिलाई के सुपेला इलाके में आकर रहने लगी। एसटीएफ की निगरानी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वह इमो ऐप के जरिए अपने परिवार से संपर्क में रहती थी और कोलकाता के एक व्यक्ति के माध्यम से पैसे बांग्लादेश भेजती थी।
पुलिस ने इस महिला को किराए पर रखने वाले मकान मालिक सूरज साव को भी गिरफ्तार किया है, जिसने बिना पुलिस सत्यापन के उसे मकान किराए पर दे दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।