आरंगछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सरायपुर
Trending

आरंग विधानसभा से वेदराम को प्रत्याशी बनाने की उठी मांग 

आरंग। आगामी विधानसभा चुनाव को सियासी गतिविधियां तेज हो गई है। आरंग विधानसभा से बीजेपी के टिकट प्रबल दावेदार वेदराम मनहरे आज अपने समर्थकों के साथ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुच कर अजय जामवाल को जन्मदिन की बधाई दी तथा उनके समर्थकों ने आरंग विधानसभा क्षेत्र से वेदराम मनहरे को ही उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की। सर्वसमाज से पहुचे समर्थकों ने पूर्व CM डॉ रमन सिंह से भी उनके निजी निवास में मुलाकात कर आरंग विधानसभा से वेदराम मनहरे को टिकट दिलाने की मांग की।

आपको बता दे की वेदराम मनहरे के लिए टिकट की मांग करने वालो में समाज के गुरु परिवार के गुरु गोसाई आसनदास साहेब खपरीपुरी धाम, गुरु गोसाई द्वारका दास साहेब भण्डारपुरी, के अलावा विभिन्न समाजों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि सोहन साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज आरंग, गणपत लोधी, अध्यक्ष आरंग लोधी समाज लल्ला साहनी प्रदेश उपाध्यक्ष साहनी समाज, भोलाराम साहु अध्यक्ष आरंग नगर साहू समाज, शेखर साहु कोषाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, राजेश साहू, पूर्व अध्यक्ष आरंग नगर साहू समाज, सूरज लोधी, पार्षद आरंग, राकेश पटेल पूर्व जनपद सदस्य, अशोक साहू पूर्व मण्डल अध्यक्ष, सत्यार्थ साहू सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत देवरी, डॉ. के. आर. साहु, टेकचन्द वर्मा, जी. एस. यादव, पूर्व प्रान्ता अध्यक्ष कर्मचारी संघ, गणेश साहु, मनीष गुप्ता, सरजूदास मानिकपुरी, तुलाराम साहु, आलोक वर्मा प्रदेश युवा महामंत्री छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज, अध्यक्ष आरंग परिक्षेत्र यादव समाज, मदन सोनकर सोनकर समाज ‘विशेष सलाहकार, राहुल चन्द्राकर, रितेश साहू, संभाग उपाध्यक्ष साहू समाज, ईश्वर साहू नरसिंग राजेश साहू, मोतीलाल यादव अध्यक्ष आरंग परिक्षेत्र यादव समाज,थानु साहू, गणेश टण्डन, जोधन सिंग निरमलकर निर्मलकर समाज ग्राम प्रमुख, नीलू बंजारे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आपको बता दे की आरंग विधानसभा से बीजेपी के प्रबल दावेदार वेदराम मनहरे अपनी सक्रियता के कारण क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली है। और यही कारण है कि बीजेपी से जीतने वाले प्रत्यासी के रूप में देखा जा रहा है। सामाजिक धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में सक्रीय रहने के कारण वे कार्यकर्ताओ और क्षेत्रवासियो की पहली पसंद बने हुये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button