CM के “CANDY CRUSH” गेम खेलने पर BJP का ट्वीटर वार, CM ने पलटवार कर कहा…”उनको मेरे होने पर ही ऐतराज है”

रायपुर । छत्तीसगढ़ में चुनावी साल है, तो विपक्ष की सत्ता पक्ष की एक-एक गतिविधियों पर बारीक नजर है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक बैठक की फोटो ट्वीट की है, जिसमें सीएम मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेलते हुए दिख रहे है। बीजेपी ने इस फोटो के साथ तंज कसते हुए लिखा है कि….”भूपेश जी निश्चिंत है,उन्हे पता है कितनी भी माथा पच्ची कर ले सरकार तो आनी नही है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबधित बैठक में कैंडी क्रश खेलना उचित समझा।” बीजेपी के इस ट्वीट के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया और उन्होने लिखा कि….कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है। दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं, जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। भाजपा और कांग्रेस एक्शन मोड पर आ गयी है। दोनों ही पार्टियां किसी भी मुद्दे को छोड़ना नही चाहती और एक-दूसरे पर लगातार पलटवार कर जनता का ध्यान अपनी ओर खीचने में लगी हुई है। मौजूदा चुनाव में जुबानी जंग के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। ताजा मामला कांग्रेस की एक बैठक में सीएम भूपेश बघेल के फोटो से जुड़ा हुआ है। इस फोटो में सीएम बघेल मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेलते हुए देखे जा सकते है। बस फिर क्या था बीेजेपी ने अपनी ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से इस फोटो को शेयर करते हुए सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए लिखा …..“भूपेश जी भी निश्चिंत हैंए उन्हें पता है कितनी भी माथा पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है।
शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।”बीजेपी के इस ट्वीट के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया और ट्वीट कर बीजेपी पर पलटवार किया। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि ….“पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं ? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई, जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है। सीएम ने आगे लिखा कि….दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा।
मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा,कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है…. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।” ट्वीटर पर सीएम के इस जवाब के बाद बीजेपी की तरफ से कोई जवाब नही आया है। खैर छत्तीसगढ़ चुनावी मुहाने पर खड़ा है। आगामी एक महीने में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता करने वाली है। ऐसे में राजनेता मंच और मीडिया के जरिये जहां एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस चुनाव में राजनीतिक दलों की डिजीटल वार भी खुलकर सामने आ रही है।