
धमतरी: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गयी। घटना धमतरी जिले की बतायी जा रही है। हादसे में पत्नी व बेटे की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसा कुरूद थाना अंतर्गत कुहकुहा इलाके के पास हुआ है। मृतक का नाम मनहरण लोधी बताया जा है, वहीं बेटी का नाम सोहदरा लोधी है।