
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भाजपा नेत्री ओजस्वी मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने एक वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट वितरण को लेकर सवालिया निशान खड़े करते हुए सवाल उठाया है, दीपा ने कहा है कि मेरे पापा भीमा मंडावी के बलिदान की कोई कीमत नहीं रही, उन्होंने भाजपा के लिए जान दे दी उनके अधूरे काम को पूरा करने मां ओजस्वी मंडावी ने राजनीति में कदम रखा, पूरा परिवार भाजपा का सम्मान करता है,पापा के बलिदान को भाजपा के पदाधिकारियों ने क्यों नजर अंदाज कर दिया? आखिर कहा कमी रह गई।