विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पोस्टर बनाओ व प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
आरंग। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को पर्यावरण मित्र मंडली आरंग के द्वारा पर्यावरण संरक्षण व उनके प्रति जागरूकता को लेकर नगर के साहू छात्रावास में पोस्टर बनाओ व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने पोस्टर के माध्यम से हसदेव जंगल बचाओ , जल संरक्षण , पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ , स्वच्छता , ग्लोबल वार्मिंग आदि पर अपना संदेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी भावनाये व्यक्त किये। प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक , नगरवासी व बच्चे पहुँचे व उन्होंने प्रतिभागियों के कलाओ के जमकर तारीफ की व इस आयोजन की सराहना भी की ।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पीपला ग्रुप के अध्यक्ष दुजेराम धीवर , कौशल साहित्य कला मंच के अध्यक्ष विनोद गुप्ता , आरंग युवा एवं खेल संगठन के अध्यक्ष अमन साहू ,नगर के गणमान्य नागरिक डॉ. तेजराम जलक्षत्री , अरविंद वैष्णव , भूषण जलक्षत्री , राकेश शर्मा , देवेंद्र पटेल ,संतोष शंख , रितेश साहु , पुष्कर साहू ,पुरणेंद्र मिर्धा के हाथों प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में शशांक गुप्ता , नरेंद्र लोधी , कान्हा साहू , विक्रम शंख , जवाहर पाल , जितेंद्र पाल , कमल धुरंधर , विशु गुप्ता , चमन सिन्हा ,रवि प्रजापति, महेंद्र साहू , दुर्गेश साहू ,यशपाल लोधी एवम साथियो ने विशेष सहयोग प्रदान किया । उक्त जानकारी कार्यक्रम संचालक आलोक गुप्ता द्वारा दी गयी ।