
रायपुर। World Cup 2023 में 10 में से दसों मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल यानि रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम जीत के लिए जी जान लगाने वाली है। इसीलिए मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
बता दें मैच कई जगहों पर लाइव टेलीकास्ट कर दिखाया जा रहा है। ऐसे में खबर मिली है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। जिसके लिए वेन्यू रायपुर इंदौर स्टेडियम निर्धारित किया गया है। और समय 1:30 बजे से रखा गया है।


