नेशनल/इंटरनेशनल

NDA की बंपर बढ़त ने बढ़ाया नीतिश का टेंशन, जीत की खुशी के बीच अब दिल पर पत्थर रख नीतीश को लेना पड़ेगा ये फैसला !

NDA की बंपर बढ़त ने बढ़ाया नीतिश का टेंशन, जीत की खुशी के बीच अब दिल पर पत्थर रख नीतीश को लेना पड़ेगा ये फैसला !

बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने एनडीए को बड़ी राहत दी है। गठबंधन को मिली भारी बढ़त के बाद जहां बीजेपी और जेडीयू में जश्न का माहौल है। वहीं अब एक नई राजनीतिक चुनौती भी सामने आ खड़ी हुई है। बीजेपी को जिस तरह से बिहार में बड़ी बढ़त मिली है, उसे देखते हुए बिहार में बीजेपी अपना सीएम बना सकती है। वहीं दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से जुड़ी है, जिनके प्रदर्शन ने इस चुनाव में सभी को चौंका दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आज जिस तरह से सामने आ रहे है, उससे कई राजनीतिक समीकरण बिगड़ते और बनते दिख रहे है। एक तरफ जहां आरजेडी और कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नही रहा, दोनों पार्टी के नेता जीत के लिए मशक्कत करते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस चुनाव में बीजेपी ने पहली बार बिहार में 90 सीटों पर बढ़त बनायी है। जबकि 79 सीटों पर जेडीयू और 28 सीटों पर उसकी सहयोगी पार्टियां आगे चल रही हैं।

एनडीए की इस ऐतिहासिक बढ़त ने जहां महागठबंधन के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। वहीं दूसरी तरफ इस बढ़त ने जेडीयू सुप्रीमों नीतिश कुमार की भी टेंशन बढ़ा दी है। क्योंकि एक तरफ जहां बीजेपी सर्वाधिक 90 सीटों पर बढ़त बनाते हुए आगे बढ़ रही है, ऐसे में नीतिश कुमार की जगह बीजेपी अपना सीएम बनाने का फैसला ले सकती है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए के गठबंधन में बढ़त बनाने वाले चिराग पासवान की पार्टी का अच्छा प्रदर्शन होने पर बिहार सरकार में उन्हे भी जगह दी जाएगी क्या ? आने वाले दिनों में इन सवालों के जवाब तय करेंगे कि बिहार की राजनीति किस दिशा में आगे बढ़ती है ?

क्या नीतीश की अगुवाई वाली सरकार में चिराग को मिलेगा मंत्री पद ?

चिराग पासवान की पार्टी को एनडीए में 29 सीटें आवंटित हुई थीं। हालांकि एक सीट पर उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो जाने के बाद मुकाबला 28 सीटों पर रह गया। इन 28 सीटों में से 21 सीटों पर चिराग पासवान को लगातार बढ़त मिल रही है, जो यह संकेत दे रहा है कि बिहार में उनकी राजनीतिक स्वीकार्यता तेजी से बढ़ी है। यह प्रदर्शन उन्हें एनडीए के भीतर एक मजबूत नेता के रूप में स्थापित करता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज है कि क्या चिराग पासवान बिहार की राजनीति में अगला कदम उठाएंगे ?

क्या उन्हें नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री पद मिल सकता है? इस मुद्दे पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। आपको बता दे भले ही जनता के सामने मंचों पर और सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार और चिराग पासवान की तस्वीरें अक्सर सहयोग और सौहार्द्र की झलक दिखाती हैं। लेकिन जमीन पर स्थिति इससे अलग मानी जाती है। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं और उनके रिश्ते उतने सहज नहीं हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button