छत्तीसगढ़पॉलिटिक्स

भाजपा को 46.27%, कांग्रेस को 42.23%वोट मिले, जोगी कांग्रेस से ज्यादा वोट बसपा को मिली

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद प्रदेश में सियासी दलों के मिले कुल मतों का प्रतिशत सामने आ गया है। आंकड़ों के मुताबिक 54 सीटों के साथ भाजपा को सबसे ज्यादा कुल 46.27% वोट मिले हैं। वहीं 35 सीटों के साथ कांग्रेस पार्टी को मिले कुल 42.23% वोट। तीसरे नंबर रही बीएसपी को मिले 2.05% वोट। हालांकि बीएसपी एक भी सीट जीत नहीं पाई। वहीं प्रदेश की तीसरी ताकत माने जाने वाली जोगी कांग्रेस इस बार चौथे नंबर पर खिसक गई और उसे महज 1.23% वोट मिले।

जोगी कांग्रेस और आप का नहीं खुला खाता

हालांकि जोगी कांग्रेस भी विधानसभा में अपना खाता तक नहीं खोल नहीं पाई। वहीं दो-दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को प्रचार में झोंकने वाली आम आदमी पार्टी यानी आप को कुल 0.93% वोट ही मिल पाए। उसका भी खाता नहीं खुला। वहीं सीपीआई को 0.39% वोट मिले और0.26% लोगों ने नोटा का बटन दबाया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button