
रवि कुमार तिवारी
खरोरा
ग्राम चिचोली में चल रही भव्य भगवत कथा के दुसरे दिन की कथा में पूज्य बृज बिहारी सरकार (अनिकेत कृष्ण जी महाराज) धाम वृंदावन एवं माँ नर्मदा पुजारी के द्वारा गोकर्ण धुंधकारी प्रसंग के दौरान गौ माता को राष्ट्र माता घोषित होना चाहिए यह संकल्प किये इस कड़ी मे कथा में आए हुए हजारों भक्तों ने पूज्य बृज बिहारी सरकार से कथा सुनकर आशीर्वाद प्राप्त किया आयोंजक मंडल व माँ शारदा मंदीर निर्माण समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामेश्वर सिरमौर, सचिव अवधेश पांडे, सीताराम अग्रवाल, धनश्याम अग्रवाल, रुद्र प्रताप राय, राजीव अग्रवाल , रमेश रिंकू अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, पंकज विश्वकरमा, तोप सिंह चक्रधारी, विजय ठाकुर, शिवम वर्मा सहित ग्रामवासी महावीर धीवर,बरातु सिन्हा,चेतन सिंह,राजकुमार सोनवानी,महगु सोनवानी,समारू वर्मा,तोपसिंह,जनक साहू , विकास, राजेंद्र धीवर, राजेंद्र बंजारे, राजेंद्र वर्मा,चंद्रिका यादव,छोटी चौहान, कविता राजपूत ,गोदावरी वर्मा,कौशल वर्मा, नंदनी खिचरिया, बसंती वर्मा चिचोली ग्रामबासियो का विशेष सहयोग रहा समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ठाकुर ने क्षेत्रवासीयो से अधिक से अधिक संख्या मे पहुचकर कथा श्रवण करने व दिव्य दरबार से अपनी समस्या का समाधान पाए का इस प्रकार आयोजक समिति के द्वारा आग्रह किया गया