छत्तीसगढ़
पत्रकार ने पूछा ये सवाल तो भड़क उठे लालू यादव, बोले- ‘रोज यही बात पूछते हो, क्या है मोदी ?’

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) और उनके बेटे तेजस्वी यादव सोमवार को दिल्ली रवाना हुए. लालू प्रसाद और तेजस्वी दिल्ली में मंगलवार को INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. हालांकि दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद एक पत्रकार पर भड़क गए.
पत्रकार ने पूछा- नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि हम फिर से आएंगे. इस पर नाराज लालू प्रसाद ने कहा- रोज यही बात तुम पूछते हो. नरेंद्र मोदी बोल रहा है. क्या है नरेंद्र मोदी? आएंगे तो आओ. लालू प्रसाद ने आगे कहा कि दिल्ली में बैठक है. हमलोग मिलकर लड़ेंगे और इनको हटाएंगे.