
जनता के सम्मान और समाधान को समर्पित है आरंग विधायक कार्यालय — “जनदर्शन” बना जनविश्वास का प्रतीक : गुरु खुशवंत साहेब
आरंग। सर्वोपरि है जनता का सम्मान, शीघ्र हुआ समस्या का समाधान—इसी मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए आरंग विधानसभा के यशस्वी विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) गुरु खुशवंत साहेब द्वारा प्रत्येक बुधवार की तरह इस बुधवार को भी विधायक कार्यालय, आरंग में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस जनदर्शन में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं, आवेदनों एवं सुझावों के साथ पहुंचे। गुरु साहेब ने सभी नागरिकों की बातों को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ सुना और स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। माननीय विधायक ने कहा–जनता की पीड़ा को समझना और समाधान देना जनप्रतिनिधि का पहला धर्म है। मैं सदैव यह प्रयास करता हूँ कि कोई भी नागरिक निराश न लौटे, यही मेरी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है।
इस जनदर्शन के माध्यम से न केवल समस्याओं का समाधान किया गया, बल्कि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास 2 के स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को प्रदान किए गए, साथ ही 25 से अधिक AHP हितग्राहियों को चाबियाँ सौंपकर उनके सपनों का घर सौंपा गया। उपस्थित लोगों ने इस कार्य हेतु गुरु साहेब के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं आमजन,क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। जनदर्शन के पश्चात भी कई नागरिकों से व्यक्तिगत भेंट कर माननीय विधायक जी ने उनके सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किए।