
युवक की चाकू मारकर हत्या, यादव समाज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग….
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना के बाद घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस वारदात के बाद यादव समाज में गुस्सा है। बुधवार को समाज के प्रतिनिधि एसएसपी से मिले और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
जिस युवक पर बीते दिनों चाकू से हमला हुआ था, जिसकी मोत इलाज के दौरान हो गई, मृतक युवक का नाम महेश यादव बताया जा रहा है, जो वार्ड नंबर 19 निवासी था। जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त की रात महेश यादव राजीव गांधी चौक स्थित पेट्रोल पंप गया था। इसी दौरान उसका विवाद किसी अन्य समुदाय के युवक से हो गया। आरोप है कि तालापारा के कुछ युवकों को बुलाकर महेश पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। हमले में उसके पेट और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घायल महेश को पहले सिम्स में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी सर्जरी नहीं हो सकी। इसके बाद उसे अपोलो और फिर रायपुर के बालाजी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान महेश की मौत हो गई। यादव समाज के प्रतिनिधियो ने बताया महेश यादव पर अचानक हमला कर दिया गया। पाँच लड़कों पर कार्रवाई हुई है, जिनमें से कुछ नाबालिग हैं। लेकिन बाकी बालिग आरोपियों पर अब तक कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। हम यही मांग करने पुलिस अधिकारियों से मिलने आए हैं।
यादव समाज का कहना है कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। अन्यथा वह आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे।