छत्तीसगढ़सरगुजा

आयुष्मान कार्ड के प्रोत्साहन राशि में बीएमओ ने की हेरा फेरी

सरगुजा   केंद्र सरकार के आयुष्मान योजना के इंसेंटिव की राशि में बीएमओ के द्वारा बड़ा गोलमाल करने का मामला सामने आया है, दरअसल सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के चिकित्सकों ने बीएमओ पर आरोप लगाया है की आयुष्मान भारत योजना के तहत शासकीय अस्पतालों के चिकित्सक के द्वारा जिन मरीजों का उपचार किया जाता है, उसके बदले उन्हें कुछ राशि इंसेंटिव के रूप में प्रदान की जाती है, लेकिन बीएमओ के द्वारा उक्त इंसेंटिव की राशि में गड़बडी करते हुए उन्हे मिलने वाली राशि में बड़ी कटौती करते हुए लगभग 4 लाख 30 हज़ार की राशि जो सत्र 2021 22 का था अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया, मामले की शिकायत चिकित्सकों के द्वारा तत्कालिन सीएमएचओ से भी की गई थी पर उन्होने भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया, अब चिकित्सक एकजुट होकर बीएमओ पर कार्यवाही के साथ ही बची इंसेंटिव दिलाने की मांग कर रहे है।

हम बता दें ऐसा मामला यह पहला नहीं है लगातार सरगुजा जिले में सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों का इस प्रकार से आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है जो की जांच का विषय है और इस पर गहन जांच होनी चाहिए

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button