
तीन दोस्तों ने मिलकर की अपने ही दोस्त की हत्या, 24 घंटे में चढ़े पुलिस के हत्थे…
बालोद। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त प्रीतराम गोटा की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना ग्राम आमाडुला के बांध किनारे हुई, जहां पुरानी रंजिश और मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों मनोज बरिहा, रूपेंद्र सलाम, और रीतुराज मरकाम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बालोद एसपी योगेश पटेल ने बताया कि हत्या का मामला तब सामने आया, जब प्रीतराम गोटा का शव आमाडुला बांध के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि प्रीतराम अपने तीन दोस्तों मनोज बरिहा, रूपेंद्र सलाम, और रीतुराज मरकाम के साथ बांध की ओर मछली पकड़ने गया था। चारों एक बाइक पर सवार होकर मंशाराम के भर्री खेत के पास रुके, जहां रूपेंद्र सलाम और मनोज बरिहा के बीच मोबाइल पर बातचीत को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद में प्रीतराम भी शामिल हो गया, जिसके बाद तीनों दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रीतुराज मरकाम ने बीच-बचाव के दौरान पहले प्रीतराम और मनोज को मारा, लेकिन प्रीतराम के जवाबी हमले से नाराज होकर तीनों ने एकजुट होकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुरानी रंजिश के चलते रीतुराज ने पास पड़े लकड़ी के टुकड़े से प्रीतराम के जबड़े पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद रीतुराज ने एक पत्थर उठाकर प्रीतराम के चेहरे पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद मनोज और रूपेंद्र मौके से भाग गए, जबकि रीतुराज अपने घर लौट गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।