Mi 11X स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानें कीमत से लेकर स्पेशफिकेशन तक
रायपुर। शाओमी मी 11 एक्स की मंगलवार को पहली सेल है। कंपनी ने इस फोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था। फोन 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता है। फोन के 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है।
आज की सेल में फोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।फोन सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी वाइट कलर में आता है। आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट एमआई.कॉम से भी खरीद सकते हैं।
शाओमी मी 11एक्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन –
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ के ई4 एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ सपॉर्ट के साथ आता है। 8जीबी तक की LPDDR5 रैम और 128जीबी के यू एफ एस 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 870 SoC चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।