आरंग
Trending

धीवर समाज आरंग का वार्षिक आम सभा व होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

आरंग। धीवर समाज आरंग नगर का प्रतिवर्षानुसार होने वाले वार्षिक आम सभा व होली मिलन समारोह कार्यक्रम,स्थानीय आरंग नगर के श्री दादा धनीराम आश्रम में आयोजित किया गया था । कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्य देव प्रभु श्री राम चन्द्र जी की आरती तथा श्री बागेश्वरनाथ महादेव जी व श्री दादा धनीराम जी के पूजन से प्रारंभ हुआ । सामाजिक कटुम्बजनों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं प्रदान किया।तत्पश्चात सामाजिक परंपरा अनुरूप प्रकरणों के निराकरण हेतु सभापति मनोनयन कर कोषाध्यक्ष द्वारा समस्त आय -व्यय का ब्यौरा कटुम्बजनों के समक्ष प्रदान किया गया । बैठक में उपस्थित धीवर समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजन व युवाओ ने सामाजिक एकता व विकास पर अपना अपना विचार प्रकट करते हुए समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया । इसके साथ ही सभी के उपस्थिति में नगर स्तरीय सामाजिक प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। नगर धीवर समाज के अध्यक्ष डॉ तेजराम जलक्षत्री ने देश ,धर्म, संस्कृति, समाज व परंपरा पर प्रकाश डालते समाज को संबोधित किया।तथा समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने व नशापान से दूर रहने की बात के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की अपील व निवेदन के साथ सभी को होली की शुभकामनाएं प्रदान की।

उक्त बैठक व होली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धीवर समाज के वरिष्ठ सलाहकार संरक्षक सुकलूराम जलक्षत्री,भरत जलक्षत्री,बृजलाल जलक्षत्री, परगना उपाध्यक्ष भीम जलक्षत्री, बलदाऊ जलक्षत्री , नगर धीवर समाज उपाध्यक्ष सदाराम जलक्षत्री, कोषाध्यक्ष रमन लाल जलक्षत्री, सहसचिव रूपेश जलक्षत्री, दिलीप जलक्षत्री, छोटेलाल, गंगाप्रसाद,ललित जलक्षत्री, पार्षद शंकर लाल जलक्षत्री,सुशील जलक्षत्री, साधुराम, लल्लू जलक्षत्री,सतीश मानु जलक्षत्री, रविआनंद, ललितराम,भोलाराम जलक्षत्री,कोमल लाखोटी , कुंदन, रूपेश,राजू, कृष्णकुमार,खिलावन, युवा प्रकोष्ठ से देव जलक्षत्री, चमन जलक्षत्री,नरेंद्र जलक्षत्री ,अमित जलक्षत्री, दुर्गेश जलक्षत्री, प्रीतम जलक्षत्री, जीतू, यशवंत जलक्षत्री,संदीप जलक्षत्री, लक्की जलक्षत्री, महेंद्र जलक्षत्री, राकेश, भूषण, नीरज, आकाश, राजकुमार ,मनीष, गोपी व समाजसेवक गणेश , किशोर सहित नगर धीवर समाज के समस्त कुटुंबजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन व आभार सचिव भूषण जलक्षत्री व रूपेश जलक्षत्री ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button