बीजापुर : जिले के गंगालूर इलाके के चोखनपाल के जंगलों से सुरक्षाबल के जवानों की संयुक्त टीम ने दो महिला समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किये गये हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गंगालूर थाना डीआरजी, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी चोखनपाल की ओर सर्चिंग पर निकली हुई थी।अभियान के दौरान चोखनपाल के जंगल से सात संदिग्ध पुलिस पार्टी को देख कर लुकते छुपते भागने का प्रयास रहे थे। जिन्हें सुरक्षाबल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
उनसे पूछताछ करने पर अपना नाम पायकु पुलसुम पिता चैतू उर्फ छायतु उम्र 35 निवासी चोखनपाल, दीनु पुलसुम पिता धन्नु पुलसुम उर्फ सन्नू उम्र 21 निवासी चोखनपाल, रमेश पुलसुम पिता पाकलु पुलसुम उम्र 19 निवासी चोखनपाल, सोमबारु पुलसुम पिता सक्कु पुलसुम उर्फ डोग्गा उम्र 30 निवासी चोखनपाल, सुक्कू पुलसुम पिता बुगुर उर्फ सुकलु पुलसुम उम्र 40 निवासी चोखनपाल, सुक्की माड़वी उर्फ जेड्डे पिता डोरा उम्र 40 निवासी चोखनपाल व जोगी पुलसुम पिता झिगु उम्र 25 निवासी चोखनपाल थाना गंगालूर शामिल हैं।
पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से आईईडी, बैटरी, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, साहित्य, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया एवं गंगालूर थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की गई। सभी को न्ययालय में पेश किया गया हैं।