10वीं 12वीं के होनहार बच्चे हुए सम्मानित

आरंग । शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा के 10वीं 12वीं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया छात्र-छात्राओं का सम्मान शिव प्रसादी रुद्राक्ष के द्वारा किया गया, शिव प्रसादी रुद्राक्ष के द्वारा विगत वर्षों से 10वीं 12वीं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान इस वर्ष भी किया गया जिसमें कक्षा 12वीं में प्रथम पूर्णिमा 78% द्वितीय लकी 76% तृतीय तान्या राजपूत 74% तथा कक्षा दसवीं में रीमा धनगर 89% प्रथम धनेश्वरी 82% द्वितीय गायत्री 81% तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार दीपक श्री साहू पंडित छत्रधर दीवान, लक्ष्मण साहू , जीवराखन यादव, लालू प्रसाद देवांगन ,तोषण साहू, रूपराम, पीतांबर राजपूत, रामजी सिंहा, रमेश पाल उपस्थित थे। पुरस्कार के रूप में बच्चों को रामचरितमानस गीता दुर्गा सप्तशती सुंदरकांड शालिग्राम भगवान लड्डू गोपाल धन लक्ष्मी यंत्र ब्रेसलेट सम्मान के समय दिया गया।