नारायणपुर में बड़ी नक्सल मुठभेड़, तीन जवान हुए घायल, इनकाउंटर में 7 नक्सलियों को जवानों ने किया ढेर
नारायणपुर। बस्तर में फिर एक बड़ी मुठभेड़ की खबर है। नक्सलियों को इनकाउंटर में बड़ा नुकसान हुआ है। जवानों ने 7 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराहा है। 6 व 7 जून की दरमियानी रात जिला नारायणपुर/ कोंडागांव/ दंतेवाड़ा/ जगदलपुर की डीआरजी & 45 Batallion ITBP की संयुक्त पार्टी जिला नारायणपुर/ कोंडागांव/ दंतेवाड़ा/ जगदलपुर के inter district border क्षेत्रांतर्गत पूर्व बस्तर डिविजन अंतर्गत ग्राम मुंगेडी, गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध गश्त सर्चिग हेतु रवाना हुई थी।
सर्च अभियान के दौरान आज दिनांक 7 जून की दोपहर 15:00 बजे से जिला नारायणपुर के थाना ओरछा क्षेत्रांतर्गत थुलथुली ग्राम गोबेल & थुलथुली के जंगल में लगातार कई बार सुरक्षा बलो ओर माओवादियो के बीच मुठभेड़ हुई है।मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 7 वर्दीधारी माओवादियोें के शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।
सभी मृत नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं । मुठभेड़ में और बड़ी संख्या में नक्सली घायल होने की सूचना।क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है ।मुठभेड़ में नारायणपुर DRG की 3 जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है lसंयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल है शामिल l