छत्तीसगढ़

शाम ढलते ही आसमान से उल्टे मुंह गिरे गोल्ड के दाम, 5 घंटे में इतना सस्ता हो गया सोना

नई दिल्ली। अगर आप सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज यानी 7 जून की शाम को सोने और चांदी की कीमतों में भयंकर गिरावट देखने को मिली है।

जहां सुबह तक सोने के दाम 73 हजार के पार ट्रेंड करते हुए नजर आ रहे थे, वहीं अब गोल्ड के रेट 71 हजार पर गिरे हैं। सोने के दाम में कमी देखकर लोगों मुरझाए हुए चेहरे फिर से खिल उठे हैं। ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको उससे पहले एक बार रेट जरूर चेक कर लें।

जानिए क्या है सोने और चांदी के दाम

आधिकारिक वेबसाइट ibjarats.com के मुताबिक, आज यानी 7 जून की सुबह 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 72741 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए थे, जो अब शाम होते ही गिरने के बाद 71625 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत सुबह 66898 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया था, जो अब घटकर 65872 रुपये प्रति तोला पहुंच गया है

इसके अलावा 18 कैरेट गोल्ड के भाव 54775 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया था, जो अब शाम को 53935 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इसके अलावा 585 शुद्धता (14 कैरेट) वाले सोने की कीमत आज घटकर 42069 रुपये पहुंच गई है।

इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी भयंकर कमी देखने को मिली है। 999 शुद्धता वाली एक किलोग्राम चांदी की कीमत आज शाम को 90535 रुपये कम होकर पहुंच गई है।

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

अगर सोने के रंग में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होता है, तो समझ लें यह शुद्ध है। इसके अलावा नकली सोना विनेगर के संपर्क में आते ही काले रंग का दिखाना शुरू हो जाता है। चुंबक को सोने के गहनों पर लगाएं, अगर गहने चुंबक के साथ न चिपके तो समझो सोना असली है।

जानकारी के लिए बता दें कि आईबीजेए पर जारी किए गए रेट भारत में पूरी तरह से मान्य माने जाते हैं। शहरों में टैक्स लगने के बाद सोने के रेट काफी महंगे हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button